CCS meeting decision: सिंधु जल समझौते से लेकर SVES वीजा को रद्द करने तक...पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए 5 सख्त कदम

सिंधु जल समझौते से लेकर SVES वीजा को रद्द करने तक...पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए 5 सख्त कदम
  • पहलगाम टेरर अटैक के बाद एक्शन मोड में मोदी सरकार
  • पाकिस्तान के खिलाफ लिए कई बड़े फैसले
  • सिंधु जल समझौते पर लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। आतंकियों ने 28 टूरिस्टों को बेरहमी से मार डाला। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) में 5 बड़े फैसले लिए गए। करीब ढाई घंटे चली इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अज‍ित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे।

बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने मीडिया को बताया, पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) ने 5 बड़े फैसले लिए हैं।

  • पहला फैसला - 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।
  • दूसरा फैसला - एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।
  • तीसरा फैसला - पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SVES वीजा को रद्द माना जाएगा। SVES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।
  • चौथा फैसला - नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।
  • पांचवा फैसला - भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे।

Created On :   23 April 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story