बड़ा हादसा टला: चेन्नई एयरपोर्ट पर एयरलाइन इंडिगो के विमान की लैंडिंग से पहले टला बड़ा हादसा

चेन्नई एयरपोर्ट पर एयरलाइन इंडिगो के विमान की लैंडिंग से पहले टला बड़ा हादसा
प्लेन के विंडशील्ड में दरार कैसे आई, इसके कारणों का हाल फिलहाल पता नहीं चला पाया है। घटना के बाद मदुरै के लिए उड़ान की वापसी यात्रा को कैंसिल कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। चेन्नई एयरपोर्ट पर एयरलाइन इंडिगो के विमान की लैंडिंग से पहले बड़ा हादसा होने से टल गया है। प्लने में 76 यात्री सवार थे। मदुरै से चेन्नई आ रही इंडियो उड़ान के विंडशील्ड में दरार आ गई। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान को पार्किंग के लिए एक डिफरेंट बे (बे नंबर 95) में ले जाया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। इसके बाद विंडशील्ड बदलने की व्यवस्था की गई। प्लेन के विंडशील्ड में दरार कैसे आई, इसके कारणों का हाल फिलहाल पता नहीं चला पाया है। घटना के बाद मदुरै के लिए उड़ान की वापसी यात्रा को कैंसिल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार विमान के कॉकपिट ग्लास में आई दरार पर लैंडिंग से ठीक पहले पायलट को नजर पड़ी, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने व्यवस्था की गई और विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया ।

अकासा एयर की फ्लाइट से भी पक्षी टकराने की घटना सामने आई। पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर की उड़ान QP 1607 पक्षी से टकरा गई। प्लेन सुरक्षित लैंड कराया गया और उसमें सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को प्लेन से उतार लिया गया।

Created On :   11 Oct 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story