Delhi Plane Crash: लैंडिंग के तुरंत बाद एयर इंडिया के प्लेन में लगी आग, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल

लैंडिंग के तुरंत बाद एयर इंडिया के प्लेन में लगी आग, एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल
  • एयर इंडिया के विमान में गेट पर लगी आग एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315
  • लैंडिंग के तुरंत बाद हादसे का शिकार हुआ प्लेन
  • एपीयू ऑटोमेटिकिली हुआ बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में आग लगने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि यह हादसा एयरपोर्ट पर हुआ है। विमान के गेट में आग लगने से नीचे उतर रहे यात्रियों में आफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। जिसकी पुष्टि एयर इंडिया ने की है।

ऑक्सिलरी पावर यूनिट में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए प्लेन में लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद ही ऑक्सिलरी पावर यूनिट में हल्की आग लग गई थी। ये घटना डिसएंबार्किंग के दौरान हुई हैं। विमानन कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि यात्री विमान से उतरना शुरू हो गए थे। वहीं, सिस्टम डिजाइन ने बताया कि एपीयू को ऑटोमेटिकिली बंद कर दिया गया था, इस हादसे में प्लेन में कम नुकसान हुआ है और सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।

एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल

इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई थी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गांड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया। दुर्घटना कैसी हुई, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है और इस विमान का संचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि 22 जुलाई 2025 को दिल्ली के लिए हांगकांग से उड़ान भरने वाली AI 315 हादसे का शिकार हो गई हैं। लैंडिंग के तुरंत बाद गेट पर स्पार्क होने की वजह से सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई हैं। इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Created On :   22 July 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story