Delhi Schools Bomb Threat: अब दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल आते ही मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव
- दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी
- सुबह-सुबह आया धमकी भरा ईमेल
- जांच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार (20 अगस्त) को 50 से भी अधिक स्कूलों को बम से उठाने की धमकी मिली है। इस खबर के सामने आते ही हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह धमकियां ईमेल के जरिए स्कूलों को दी गईं। स्कूल प्रशासन ने देर ना करते हुए फौरन पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और विस्फोटक निरोधक दल (Bomb Disposal Squad) स्कूल पहुंचा और जांच शुरू कर दी।
एक्टिव मोड में सुरक्षा एजेंसियां
खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है? ईमेल कहां से सेंड किया गया है?
छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रशासन सख्त
स्कूल प्रशासन छात्रों की सुरक्षा में कोई कसर छोड़ने की मूड में नहीं है। यही वजह है कि कई स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लेना ठीक समझा है। आपको बता दें कि, बम की धमकी से भरा ईमेल 50 से भी अधिक स्कूलों को मिला है। बताया जा रहा है कि, नजफगढ़ और मालवीय नगर के 2 स्कूलों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
पहले भी मिली थी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उठाने की धमकी मिली हो। अभी दो दिन पहले ही दिल्ली के 30 से भी ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली थी। हालांकि, जांच में सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं।
Created On :   20 Aug 2025 11:15 AM IST