बिहार: बिहार में अब डेंगू ने डराया, 1100 से ज्यादा मरीज आए सामने

बिहार में अब डेंगू ने डराया, 1100 से ज्यादा मरीज आए सामने
  • बिहार में डेंगू लोगों को डराने लगा है
  • प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 1100 को पार कर चुकी है
  • इस बीच, स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू से निपटने की हर मुकम्मल तैयारी में जुटा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में डेंगू लोगों को डराने लगा है। प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या 1100 को पार कर चुकी है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू से निपटने की हर मुकम्मल तैयारी में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में इस वर्ष मंगलवार तक मिले डेंगू मरीजों की संख्या 1132 पर पहुंच गई है।

राज्य के विभिन्न मेडिकल कालेज अस्पतालों में बनाए गए विशेष डेंगू वार्ड में 225 मरीज भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच, बताया जा रहा है कि इस महीने राज्य में अब तक 850 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और सचिव संजय कुमार सिंह ने डेंगू को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षकों और सभी जिले के सिविल सर्जन के साथ बैठक की और पूरी स्थिति की समीक्षा की। अमृत ने स्वास्थ्य के अन्य पदाधिकारियों के साथ पटना स्थित नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल का मुआयना किया और यहां बनाए गए विशेष डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए गया कि वह दिन और रात में एक अंतराल पर लार्वीसाइट का छिड़काव और फागिंग करवाते रहें।

इधर, डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने भी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। भागलपुर में मंगलवार को भी 29 नए मरीज मिले। मायागंज अस्पताल में 25 और सदर अस्पताल में चार मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के बावजूद नगर निगम प्रभावित इलाकों में ठीक से फागिंग नहीं करा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2023 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story