Saurabh Bhardwaj ED Raid: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर सुबह-सुबह ED की रेड, अस्पताल निर्माण घोटाला मामले में बड़ा एक्शन

AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर सुबह-सुबह ED की रेड, अस्पताल निर्माण घोटाला मामले में बड़ा एक्शन
  • सौरभ भारद्वाज की बढ़ी मुश्किलें
  • सुबह-सुबह घर पहुंची ईडी
  • AAP नेता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार (26 अगस्त) की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा पड़ा है। यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण से जुड़े घोटाला मामले में की गई है। पूर्व मंत्री भारद्वाज के घर समेत 12 अन्य ठिकानों पर रेड डाली गई है। नेता के घर सुबह से ही एक टीम मौजूद है जो तलाशी में जुटी है। इस मामले पर AAP सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका दावा है कि यह रेड इसलिए करवाई गई है ताकि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की फर्जी डिग्री पर बातचीत होने से रोका जा सके।

रेड पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया

सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला झूठा और निराधार है। जिस समय ईडी ने मामला दर्ज किया था, उस समय वह मंत्री भी नहीं थे। आप नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करना और उन्हें जेल में डालना मोदी सरकार की नीति है। यह सभी आप नेताओं को एक-एक करके परेशान करने और जेल में डालने के लिए किया जा रहा है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री से ध्यान हटाने के लिए छापेमारी की जा रही है। पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा होने से रोकने के लिए ईडी ने छापेमारी की है।

क्या है मामला?

आपको बता दें कि, यह पूरा मामला हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम से जुड़ा लगभग 5,590 करोड़ का है। बात है वर्ष 2018-19 की जब दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों को बनाने के लिए 5,590 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इसके तहत 6 महीने में ICU अस्पताल का निर्माण होना था। हालांकि तीन साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। इनमें से कई परियोजनाओं में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 800 करोड़ खर्च करने के बाद भी सिर्फ और सिर्फ आधा काम हुआ था। इसी मामले में सौरभ भारद्वाज पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।

Created On :   26 Aug 2025 9:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story