Bihar Politics: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल-तेजस्वी के निशाने पर EC, BJP को भी नहीं छोड़ा, गठबंधन की साझेदारी के बारे में कही ये बात

- वोटर अधिकार यात्रा का 8वां दिन आज
- राहुल-तेजस्वी ने साधा चुनाव आयोग पर निशाना
- बीजेपी पर भी भड़का विपक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विपक्षी गठबंधन INDIA की वोटर अधिकार यात्रा का यात्रा का आज यानि रविवार (24 अगस्त) को 8वां दिन है। चुनाव आयोग और एसआईआर के खिलाफ निकाली जा रही यह यात्रा अररिया तक पहुंच गई है। यहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान दोनों नेताओं ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही, अपने गठबंधन की साझेदारी के बारे में भी बात की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे बीच एक बहुत अच्छी साझेदारी बनी है, हम सभी दल एक साथ काम कर रहे हैं, कोई तनाव नहीं है, आपसी सम्मान है, वैचारिक रूप से हम एकजुट हैं, राजनीतिक रूप से हम एकजुट हैं, बहुत अच्छे परिणाम होंगे लेकिन वोट चोरी को रोकना होगा।
राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर कड़ा प्रहार
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग की पोजिशन आपको स्पष्ट दिख जानी चाहिए। मैंने कर्नाटक में उनके सामने एक डेटा रखा लेकिन उन सवालों का आज तक एक जवाब नहीं आया। 1 लाख फर्जी वोटर कहां से आए, कौन थे इसका जवाब चुनाव आयोग ने नहीं दिया। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था उसी दौरान चुनाव आयोग कहता है कि राहुल गांधी को एफिडेविट देना चाहिए और अगर एफिडेविट नहीं दिया तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। कुछ दिन बाद अनुराग ठाकुर वैसा ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं लेकिन चुनाव आयोग उनसे एफिडेविट नहीं मांगते हैं। तो आपको पता है कि चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है। बिहार में SIR वोट चोरी करने का एक तरीके है विपक्ष शिकायत कर रही लेकिन बीजेपी कुछ नहीं कह रही है क्योंकि बीजेपी और चुनाव आयोग की साझेदारी है।
#WATCH | Araria, Bihar: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "...There is a partnership between the Election Commission, Election Commissioner and BJP.""There has been no answer to those questions till date. Where did one lakh fake voters come from, how did they… pic.twitter.com/KQZ0Dozu91
— ANI (@ANI) August 24, 2025
बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है। राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र, वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर निकले हैं। हम जमीनी स्तर पर यात्रा कर चुके हैं और एक बात साफ है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में कानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुकदमा न हो सके। आप समझ सकते हैं कि वो कानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी।
राहुल-तेजस्वी का अनोखा अंदाज
यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। यात्रा के बीच दोनों नेताओं ने मोटरसाइकिल चला कर कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आपको बता दें कि, यह यात्रा 1 सितंबर को खत्म होगी। विपक्ष ने यह ठान लिया है कि वह इस बार जिले-जिले में जा कर वोटर्स को जागरूक करेंगे और उनके अधिकारों के बारे में बताएंगे।
Created On :   24 Aug 2025 1:16 PM IST