मौसम अपडेट: देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी, दिल्ली से लेकर यूपी तक बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल?

- देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जोरों पर
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- अधिकांश राज्यों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जुलाई तक पूरे उत्तर भारत में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। हर जगह बारिश ही देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी दिल्ली एनसीआर में बादल देखने को मिले हैं और मध्यम बारिश के भी आसार हैं। यूपी बिहार के अलावा भी कई अन्य राज्यों में बारिश की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली में मध्यम से थोड़ी ज्यादा बारिश होने की संभावना है, साथ ही दिल्ली से सटे हुए कई इलाकों में बारिश हो सकती है। सोमवार की शाम को यहां पर भारी बारिश देखने को मिली है, जिससे उमस से राहत मिली है। लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक और जलभराव जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं।
यूपी में क्या है मौसम का हाल?
उत्तर प्रदेश में मौसम के हाल के बारे में जानें तो, यूपी के करीब 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की तरफ से यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?
पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। मंडी, शिमाल और सोलन जैसे जिलों में लगातार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मौसम विभाग की तरफ से इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर लगातार बारिश होगी, जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देश के किन राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी?
देश के अधिकांश राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। उसमें उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्से, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का सिलसिला जारी
13 से 15 जुलाई के बीच, महाराष्ट्र से लेकर गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Created On :   15 July 2025 2:19 PM IST