धमाके की धमकी: दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
  • दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट को उड़ाने की धमकी
  • दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट को धमकी
  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट को बम होने की कॉल आई थी। इस धमकी भरी कॉल में बताया गया कि दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम है। इस कॉल के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था। हालांकि, जांच में यह कॉल फर्जी पाई गई। और शाम करीब छह बजे फ्लाइट की लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन अभी सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही हैं।

एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को मिली धमकी

दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में फोन करके स्पाइसजेट की दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पुलिस से लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी इसकी जांच में लग गई थी। दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है, ''आज आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को दरभंगा से दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी वाला कॉल आया। यह विमान आईजीआई पर उतरने वाला था। जांच के दौरान कॉल बोगस निकला। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।''

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी कई धमकियां

गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी फ्लाइट या फिर ट्रेन में बम होने या फिर उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी। मेल भेजने वाले ने इस धमाके को टालने के लिए 48 घंटे के भीतर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर की मांग रखी थी। जबकि इस घटना से दो महीने पहले अगस्त में दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। इसकी वजह से फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, जांच में दोनों ही दावे फर्जी निकले थे।

Created On :   24 Jan 2024 4:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story