Hapur School Incident: UP के हापुड़ में राजस्थान के स्कूल जैसा हादसा, प्राइमरी स्कूल की छत का गिरा लेंटर, 4 बच्चे घायल

- यूपी के हापुड़ में बड़ा हादसा
- सरकारी स्कूल की छत का गिरा लेंटर
- 4 बच्चे अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान स्कूल हादसे का मामला अब तक शांत नहीं हुआ कि सरकारी स्कूल की छत गिरने की एक और घटना सामने आ गई है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक प्राइमरी स्कूल की छत के लेंटर का मलबा गिरने से चार बच्चे घायल हो गए। घायल छात्रों को हॉस्पिटल भेजा गया ताकि जल्द से जल्द उनका इलाज हो सके। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बच्चे क्लासरूम के अंदर पढ़ाई कर रहे थे। मलबे के गिरते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।
स्कूल में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, स्कूल बाबूगढ़ में स्थित है। पढ़ाई के दौरान स्कूल की छत का एक तुकड़ा भरभरा कर अचानक गिर पड़ा जिससे चीख-पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग फौरन मदद के लिए पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। लेंटर के मलबा में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
राजस्थान में गिरी बच्चों पर छत
मालूम हो कि, राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार (25 जुलाई) की सुबह एक सरकारी स्कूल की छत ढहने से भीषण दुर्घटना घटी। इस हादसे के चलते 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 17 से भी ज्यादा बच्चे घायल हुए। जब यह हादसा हुआ उस समय क्लास में करीब 60 बच्चे मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, स्कूल की छत काफी जर्जर हालत में थी। वहीं, बारिश के चलते छत की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी।
Created On :   27 July 2025 11:13 AM IST