GATE 2025 एग्जाम एडमिट कार्ड: आईआईटी रुड़की ने किया GATE 2025 का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड?

आईआईटी रुड़की ने किया GATE 2025 का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड?
  • आईआईटी रुड़की ने जारी किया गेट का एडमिट कार्ड
  • ऐसा है इसका परीक्षा पैटर्न
  • एडमिट कार्ड को डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जिन उम्मीदवारों ने इस साल गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनके लिए बढ़िया खबर सामने आई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ए़डमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आराम से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके लिए डायरेक्ट लिंक की मदद ले सकते हैं और इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

कब होगी गेट 2025 की परीक्षा?

गेट 2025 की परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। ये परीक्षा तीन घंटों तक चलेगी। गेट 2025 की परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार दो पेपरों के लिए भी बैठ सकते हैं।

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न?

गेट 2025 की परीक्षा में कुल तीन प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस, मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चंस और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चंस होंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को यह समझना जरूरी है कि परीक्षा में मिले अंक परिणाम की घोषणा के बाद तीन सालों तक वैध रहेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट और ओरिजिनल आईडी प्रूफ लाना जरूरी है। बता दें, पहचान पत्र की फोटोकॉपी, स्कैन कॉपी या समाप्त हुआ पहचान पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में कैल्कुलेटर, घड़ी, पर्स, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किताबें, चार्ट, टेबल, ढीले कागज, डेटा या हैंडबुक्स, पाउच या बॉक्स लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक डिटेल्स पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

क्या है गेट 2025 एग्जाम के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का प्रोसेस?

सबसे पहले उम्मीदवार IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए गेट एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें और कैंडिडेट्स अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल्स को दर्ज करके जमा करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड दिखने लगेगा और फिर सभी डिटेल्स को चेक कर लें। इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और आखिर में अभ्यार्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

Created On :   7 Jan 2025 5:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story