Delhi Airport Authority: भारत-पाक की तनातनी के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से हुईं 135 फ्लाइट्स रद्द, इधर देखें पूरी लिस्ट

- भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी
- 135 फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट ने की कैंसिल
- इंटरनेशनल रूट्स की उड़ानें भी हुई रद्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से संबंधित करीब 135 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। उनमें 65 आने वाली फ्लाइट्स और करीब 66 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। इंटरनेशनल एयरलाइंस की तरफ से भी कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि एयरपोर्ट के चारों रनवे के साथ सारे टर्मिनल काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी एयरस्पेस में बदलाव आने के चलते कई सारी फ्लाइट्स पर असर देखने को मिला है।
कब तक रद्द रहेंगी नॉर्थ इंडिया की फ्लाइट्स?
इंडिगो और एयर इंडिया की तरफ से नॉर्थ इंडिया की करीब 10 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। उनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, धरमशाला के अलावा अन्य जगहें शामिल हैं। एयर इंडिया ने दो इंटरनेशनल फ्लाइट को भी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया है।
इंटरनेशनल रूट्स भी रद्द
भारत की स्ट्राइक के बाद से ही कई सारी इंटरनेशनल फ्लाइट्स ने पाकिस्तान के एयरस्पेस को पूरी तरह से बायपास किया है। इसका सीधा अर्थ ये है कि बॉर्डर्स पर चल रही तनातनी से अब ग्लोबल एविएशन मूवमेंट भी प्रभावित हो रहा है।
कितने एयरपोर्ट्स हुए प्रभावित?
बता दें, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहला नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर दिया है। करीब 18 एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। इसके बाद दूसरा नोटिस जारी किया, जिसमें 9 और एयरपोर्ट्स शामिल कर दिए थे।
कौन से एयरपोर्ट्स हैं शामिल?
ऑपरेशन सिंदूर के चलते सुरक्षा कारणों की वजह से जिन 27 एयरपोर्ट्स पर कॉमर्शियल फ्लाइट्स को टैंपरेरी तौर पर बंद कर दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र में श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, लुधियाना, चंडीगढ़, पटियाला, भुंतर, शिमला, गग्गल, धर्मशाला, हलवारा और बठिंडा जैसे एयरपोर्ट्स की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है। बंदी से राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और किशनगंज जैसे कई सारे एयरपोर्ट्स काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
Created On :   8 May 2025 6:23 PM IST