India GDP Growth Data 2025: भारतीय इकोनॉमी ने ट्रंप को बताया ठेंगा, 6.5% से बढ़कर 7.8% पर पहुंची GDP ग्रोथ, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था 'डेड'

- ट्रंप टैरिफ के बावजूद भारत ने घरेलू मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया
- चालू वित्त वर्ष (2025-26) में जीडीपी 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी
- बीती 5 तिमाही में सबसे ज्यादा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रंप के लगाए अत्याधिक टैरिफ के बावजूद भारत ने घरेलू मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है। चालू वित्त वर्ष (2025-26) में देश की जीडीपी 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी है। जो कि अनुमान से बहुत ज्यादा है। दरअसल, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि पहली तिमाही के दौरान देश की जीडीपी 6.7 फीसदी रह सकती है। लेकिन, जो आंकड़े सामने आए वो चौंकाने वाले हैं।
बीती 5 तिमाही में सबसे ज्यादा
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी ग्रोथ सलाना आधार पर 7.8 फीसदी पर पहुंच गई जो कि बीती 5 तिमाही में सबसे अधिक है। जीडीपी में यह उछाल मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और एग्रीकल्चर सेक्टर के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आया है।
इन वजहों से आया उछाल?
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय इकोनॉमी में इस शानदार शुरुआत की वजह सरकारी खर्च में जबरदस्त इजाफा और सेवा क्षेत्र में तेजी है। वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के कारण जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर बढ़ी है। भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, क्योंकि अप्रैल-जून में चीन की जीडीपी वृद्धि 5.2 प्रतिशत रही थी।
सर्विस सेक्टर (व्यापार, होटल, परिवहन, वित्तीय सेवाएं और अन्य सेवाएं) में सबसे ज़्यादा तेजी आई है। इसकी ग्रोथ 9.3% रही। मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन जैसे उद्योगों में 7.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। लोगों ने खरीदारी पर अपने खर्च में बढ़ोतरी की। निजी उपभोग खर्च में 7 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके अलावा सरकारी खर्च में 9.7 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों की वृद्धि दर जो कि पिछले साल 1.5% थी, वो बढ़कर 3.7% हो गई।
ट्रंप को बताया ढेंगा
31 जुलाई को 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और भारत की इकोनॉमी को डेड बताया था। उन्होंने कहा था, भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या।
जीडीपी के ये आंकड़े ऐसे समय आए हैं जब ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का भारी भरकर टैरिफ लागू कर दिया है। ट्रंप टैरिफ से जो भारत के सामने नई चुनौती पैदा हो गई थी। ऐसे में जीडीपी के ताजा आंकड़े भारत सरकार के लिए राहत देने वाले होंगे।
Created On :   29 Aug 2025 10:55 PM IST