IND-PAK तनाव: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मचाया कहर, 3 एयरबेस पर दागी 6 बैलिस्टिक मिसाइलें, घबराए PAK ने किया एयरस्पेस बंद

- भारत ने पाकिस्तान के कायराना हमले का दिया जवाब
- पाक के तीन बड़े शहरों पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें
- पाकिस्तानी सेना ने किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के तीन बड़े शहर लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 6 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। खुद पाकिस्तान की आर्मी द्वारा यह दावा किया गया है। धमाके इतने जबरदस्त थे कि इनकी तेज आवाज से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। चारों तरफ खौफ का माहौल है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने चार एयरपोर्ट्स - लाहौर, कराची, सियालकोट और इस्लामाबाद को बंद करने का फैसला लिया है।
भारत ने दागीं 6 बैलिस्टिक मिसाइलें
पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने शनिवार तड़के तीन एयरबेस को निशाना बनाया। सेना ने बताया कि भारतीय सेना ने रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, पंजाब प्रांत के शोरकोट में रफीकी एयरबेस पर हमला किया गया। इसके अलावा चकलाला शहर के मुरीद एयरबेस पर भी भारत की तरफ से हमला किया गया है।
पाकिस्तान की सेना ने यह भी दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान में एयरबेस को निशाना बनाने के लिए विमानों से 'हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों' का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, पाक आर्मी ने यह भी दावा किया है कि सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं।
पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद किया
भारत के हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन ने एयरमेन को नोटिस (NOTAM) जारी किया है कि वह 10 मई को सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रहा है। सभी प्रकार की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पाकिस्तान के इन एयरबेसों पर हमले के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। देखें वीडियो...
इन जगहों पर हुए धमाके
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि रावलपिंडी की दो जगहों पर धमाके हुए हैं।
- पंजाब प्रांत के रफीकी एयरबेस पर धमाका
- पंजाब प्रांत के शोरकोट में हमला
- रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस धमाका
- रावलपिंडी के चकलाला कैंट के पास ब्लास्ट
Created On :   10 May 2025 5:11 AM IST