India-Pakistan तनाव: 'दुष्प्रचार कर रही पाक आर्मी, उनका फेंका हुआ बम हमारे गुरुद्वारे की दीवार से टकराया', पाकिस्तान पर भड़के साहेब महंत साहिब जी गुरुद्वारा के महासचिव

दुष्प्रचार कर रही पाक आर्मी, उनका फेंका हुआ बम हमारे गुरुद्वारे की दीवार से टकराया, पाकिस्तान पर भड़के साहेब महंत साहिब जी गुरुद्वारा के महासचिव
  • पाकिस्तान का एक और बड़ा झूठ
  • भारतीय सेना पर लगाया अपने ही देश के गुरुद्वारे पर हमला करने का आरोप
  • साहेब महंत साहिब जी गुरुद्वारा के महासचिव ने किया खंडन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीजफायर की घोषणा के 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया। उसने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने नाकाम कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान की आर्मी ने झूठा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सेना ने खुद जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित गुरुद्वारा में मिसाइल अटैक किया।

साहेब महंत साहिब जी गुरुद्वारा के महासचिव बलबीर सिंह ने कहा, "पाकिस्तान की सेना इससे नीचे नहीं गिर सकती... मैं गुरुद्वारे में मौजूद था जब एक पाकिस्तानी बम हमारे गुरुद्वारे की चारदीवारी से टकराया... वे दुष्प्रचार कर रहे हैं... एक नहीं, उन्होंने (पाकिस्तान ने) हमारे तीन गुरुद्वारों पर हमला किया है। पाकिस्तानी सेना पूरी दुनिया में बदनाम है। वे झूठा दुष्प्रचार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारतीय सेना ये हमले कर रही है।"

वहीं दिल्ली के सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा, "...पाकिस्तान सिखों का हितैषी होने का दावा कर रहा है...देश के लोग जानते हैं कि पाकिस्तान देश और पंजाब का दुश्मन है। पंजाब के युवा नशे की वजह से बर्बाद हो चुके हैं...हम पाकिस्तान से प्रेम और भाईचारे पर बयान देने की उम्मीद नहीं कर सकते... अगर वे सिखों के हितैषी होने का दावा करते हैं, तो उन्हें बताना चाहिए कि बंटवारे के समय वहां(पाकिस्तान में) 20 लाख सिख थे, आज पाकिस्तान में सिर्फ 8000 सिख हैं। उनमें से ज्यादातर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया है...वे देश के सिखों को गुमराह नहीं कर सकते।"

भारत ने की सीजफायर के उल्लंघन की निंदा

उधर, पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, आज शाम को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच सहमति बनी थी। इसके बाद बीते कुछ दिनों से जारी मिलिट्री एक्शन को रोक दिया गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ से समझौते का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना सीमा पर घुसपैठ का मजबूती से जवाब दे रही है। हम इस घुसपैठ की निंदा करते हैं। इन सबके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार होगा। हम मानते हैं कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक तरह से समझे और इस घुसपैठ को तुरंत रोके।

Created On :   11 May 2025 6:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story