ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला: UP से गिरफ्तार जासूस शहजाद का ज्योति मल्होत्रा से है कोई कनेक्शन? जानें पाकिस्तान पहुंचाने के लिए किसने कराया वीजा अप्रूव?

- जासूसी के आरोपों में घिरी ज्योति मल्होत्रा
- मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद से जुड़े हैं तार
- जानें पाकिस्तान पहुंचाने में किसने कराई मदद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। इस मामले में अहम कड़ी उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद का ज्योति मल्होत्रा से खास कनेक्शन हो सकता है। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले जिस दानिश से ज्योति की दोस्ती थी, उसी ने शहजाद को पाकिस्तान का वीजा अप्रूव कराया था।
दानिश को किसने दिलाया पाकिस्तान का वीजा
माना जा रहा है कि शहजाद के तार पाकिस्तानी दूतावास से जुड़े एक नेटवर्क के साथ हो सकते हैं। इसका नेतृत्व अधिकारी दानिश कर रहा था। वह दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। दानिश बातचीत करने के लिए नकली सिम कार्ड का उपयोग करता है। फिलहाल, जांच एजेंसी के अधिकारी दानिश के बैंक खाते खंगाल रहे हैं। जिसके आधार पर उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि मुरादाबाद से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट शहजाद पाकिस्तानी दूतावास एहसान उर रहमान उर्फ दानिश के नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। शहजाद को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा दिलाने वाला शख्स पाकिस्तानी अफसर दानिश ही हो सकता है। बता दें, रिश्तेदार से मुलाकात करने के बहाने शहजाद 2 बार पाकिस्तान गया था।
मुरादाबाद से UPATS ने किया गिरफ्तार
दरअसल, शहजाद से भारतीय सिम देने के लिए पाकिस्तानी हैंडलर ने ही कहा था। इसके अलावा शहजाद फर्जी नाम पते के प्री एक्टिवेटेड लेकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को ओटीपी बताकर टेलीग्राम एक्टिव कराता था। इस मामले में UPATS मुरादाबाद से पकड़े गए रामपुर निवासी शहजाद के बैंक खातों की जांच करेगी। इसके बाद शहजाद को पीसीआर पर लेकर पूछताछ शुरू की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि शहजाद पाकिस्तान में अपने आकाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पहुंचाता था। एटीएस ने एक बयान में कहा कि शहजाद हाल के वर्षों में व्यापार के बहाने कई बार पाकिस्तान गया था।
Created On :   20 May 2025 5:46 PM IST