Gaza–Hamas war: गाजा पर हमला रोके इजराइल...ब्रिटेन फ्रांस और कनाडा ने दी सख्त चेतावनी, न मानने पर ठोस कार्रवाई करने की कही बात

गाजा पर हमला रोके इजराइल...ब्रिटेन फ्रांस और कनाडा ने दी सख्त चेतावनी, न मानने पर ठोस कार्रवाई करने की कही बात
  • गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा इजराइल
  • पश्चिमी देशों ने नेतन्याहू को दिया जंग रोकने का अल्टीमेटम
  • इजराइली वॉर कैबिनेट ने खाद्य सामग्री गाजा में पहुंचाने का दिया आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा पर लगातार हमले कर रहे इजराइल के खिलाफ पश्चिमी देश खुलकर सामने आ गए हैं। ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने इजराइल को गाजा में जंग रोकने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। तीनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इजराइल की ओर से गाजा में पहुंचाई गई मदद को नाकाफी बताया है। साथ ही हमास से बाकी के इजराइली बंधकों को छोड़ने के लिए कहा है।

नेतन्याहू ने दिया जवाब

वहीं तीनों देशों के इस चेतावनी का इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ये देश हमास को उसके हमले के लिए इनाम दे रहे हैं। इन तीनों देशों के अलावा 22 देशों ने गाजा में मदद की पूरी तरह से बहाली के लिए एक अलग बयान पर साइन किए ।

खाद्य सामग्री भेजने की दी इजाजत

इससे पहले नेतन्याहू ने गाजा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दी। इसके बाद पहली बार पांच खाद्य सामग्री से भरे ट्रक गाजा में एंटर हुए। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के आने पर रोक लगा दी थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की वॉर कैबिनेट ने सैन्य अधिकारियों से मिली सलाह पर यह फैसला किया। हालांकि, कैबिनेट में इसे लेकर वोटिंग नहीं कराई गई क्योंकि कई मंत्री इस फैसले के खिलाफ थे। उनका कहना था कि ये आखिरी सांसे गिन रहे हमासे के लिए ऑक्सीजन देने जैसा होगा।

गाजा में भुखमरी जैसे हालात

बता दें कि बीते ढाई महीने में गाजा में यूएन और बाकी एजेंसियों के खाद्य भंडार पूरी तरह से खत्म हो गए हैं, जिसके चलते गाजा में भुखमरी जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस वजह से अमेरिका समेत कई देश इजराइल पर खाद्य सामग्री गाजा में पहुंचाने का दबाव डाल रहे थे, जिसके बाद नेतन्याहू ने रविवार को गाजा पट्टी में जरूरी मदद फिर से शुरू करने का आदेश दिया।

Created On :   20 May 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story