परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता: ईरान ने अमेरिका को लेकर कहा है कि वह बिना किसी विश्वसनीय गारंटी के किसी से भी कोई वार्ता नही करेगा

- तेहरान की शर्तों पर ट्रंप से होगी बातचीत
- भारत में ईरानी राजदूत इराज इलाही ने दिया बयान
- अमेरिका और इजराइल कर रहे है ईरानी परमाणु कार्यक्रम को विरोध
डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान ने अमेरिका को लेकर कहा है कि वह बिना किसी विश्वसनीय गारंटी के किसी से भी कोई वार्ता नही करेगा। भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने अमेरिका के साथ फिर से वार्ता शुरू करने के लिए तेहरान की शर्तों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां तक अमेरिका के साथ वार्ता का सवाल है, ईरान पर अवैध हमले करने में उनके कूटनीतिक विश्वासघात और जायोनी शासन के साथ मिलीभगत को देखते हुए किसी भी वार्ता का तब तक कोई अर्थ नहीं है, जब तक कि वे भविष्य के लिए अमेरिका और इजराइल द्वारा इस तरह के आक्रामक कृत्यों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए विश्वसनीय गारंटी नहीं देते हैं।
आपको बता दें ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के मकसद से यूएस और इजराइल विरोध कर रहे है। जिसके चलते कुछ दिनों तक इन देशों में तनातनी और युद्ध चला। लेकिन रूस और कतर के हस्तक्षेप के बाद अमेरिका को युद्धविराम की घोषणा करने पड़ी। भले ही यूएस ने संघर्ष विराम का ऐलान कर दिया हो लेकिन जुबानी जंग अभी भी जारी है।
इलाही ने इजराइल के परमाणु हथियार को लेकर कहा उसने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर साइन नहीं किए हैं, लेकिन इजराइल परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए ईरान पर हमला कर रहा है। अमेरिकी हमले को उन्होंने आक्रामकता का अपराध कहा।
इलाही ने कहा कि इजराइली और अमेरिकी हमले संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 2, पैराग्राफ 4, परमाणु अप्रसार व्यवस्था, IAEA बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के प्रस्तावों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का घोर उल्लंघन है। परमाणु मुद्दे पर ईरानी राजदूत ने कहा कि ईरान का कार्यक्रम शांतिपूर्ण बना हुआ है। ईरान ने कहा है कि अमेरिका के साथ कोई भी वार्ता प्रक्रिया तब तक बेकार है जब तक कि वाशिंगटन इजराइल और अमेरिका द्वारा भविष्य में हमलों के रोकने की गारंटी नहीं देता।
Created On :   4 July 2025 12:32 PM IST