युद्धविराम सहमति के बीच हमला: गाजा में इजराइली हवाई हमले, 15 फिलिस्तीनियों की मौत 20 घायल

गाजा में इजराइली हवाई हमले,  15 फिलिस्तीनियों की मौत 20 घायल
  • गाजा में इजराइल के हवाई हमले जारी
  • मृतकों में आठ महिलाएं और 1 बच्चा भी शामिल
  • 20 अन्य लोगों को ताबड़तोड़ फायरिंग में मार गिराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल के गाजा में हवाई हमले जारी है। शुक्रवार तड़के गाजा में हुए इजराइली हवाई हमलों में 15 फिलिस्तीनियों की मौत होने की खबर है, जबकि मदद मांग रहे 20 लोगों की गोलीबारी मारकर हत्या की गई। एसोसिएटेड प्रेस ने शवों को प्राप्त करने वाले अस्पताल के हवाले से ये जानकारी सामने आई।

नासिर अस्पताल के अनुसार , इजराइली हवाई हमलों में जिन 15 लोग की मौत होने की खबर है, उनमें आठ महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। जबकि मदद का इंतजार कर रहे 20 अन्य लोगों को ताबड़तोड़ फायरिंग में मार गिराया। इनमें से दो की मौत रफा में मदद वितरण केंद्रों के नजदीक हुई और 18 लोग दक्षिणी गाजा में अन्य स्थानों पर ट्रकों से राहत सामग्री का इंतजार करते हुए मारे गए।

हमलों को लेकर कहा जारहा है कि इजराइली हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब 21 महीने से जारी संघर्ष को रोकने की कोशिशें की जा रही हैं। हमास ने शुक्रवार को कहा कि वह मिस्र और कतर के मध्यस्थों की ओर से पेश किए एक युद्धविराम प्रस्ताव पर अन्य फिलिस्तीनी गुटों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि इजराइल गाजा में 60 दिनों के युद्धविराम की शर्तों पर सहमत हो गया है। उन्होंने हमास से समझौते को स्वीकार करने का आग्रह किया ताकि हालात और ना बिगड़े। हमास ने अपने बयान में कहा कि बातचीत खत्म होने के बाद वह मध्यस्थों को अंतिम जवाब देगा।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजा में अब तक 57,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। आपको बता दें ये संघर्ष तब शुरू हुआ, जब हमास ने अक्टूबर 2023 में दक्षिण इजराइल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोगों की मौत हुई और लगभग 250 लोगों को बंधक बनाया गया था।

Created On :   4 July 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story