भुखमरी की कगार पर गाजा -चेतावनी: गाजा में मानवीय मदद रोकने पर संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल को लगाई लताड़

गाजा में मानवीय मदद रोकने पर संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल को लगाई लताड़
  • गाजा में 10 हफ्तों से बंद है मानवीय मदद
  • इजराइल ने सभी आरोपों से किया इनकार
  • गाजा की एक-चौथाई आबादी अकाल की स्थिति में- डब्ल्यूएफपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा में मानवीय मदद रोकने को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल को फटकार लगाई है। संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय अधिकारी टॉम फ्लेचर ने मंगलवार को इजराइल पर गाजा में फिलिस्तीनियों को अमानवीय हालात में जीने को मजबूर करने का आरोप लगाया। इजराइल जानबूझकर और बिना शर्म के मानवीय मदद रोक रहा है, जिससे गाजा में अकाल जैसी स्थिति बन गई है।

खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों की चेतावनी, गाजा में निश्चित रूप से फैल जाएगा अकाल

खाद्य सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने एक दिन पहले कहा कि अगर इजराइल ने अपनी नाकाबंदी और सैन्य कार्रवाई बंद नहीं की, तो गाजा में निश्चित रूप से अकाल फैल जाएगा। उनके अनुसार करीब 5 लाख लोग भयंकर भुखमरी की स्थिति में हैं और 10 लाख अन्य बमुश्किल भोजन जुटा पा रहे हैं। वहीं, जनवरी 2024 में, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने आदेश दिया था कि इस्राइल गाजा में नरसंहार और तबाही रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। लेकिन हालात अब और भी खराब हो गए हैं।

सुरक्षा परिषद को जानकारी देते हुए टॉम फ्लेचर ने कहा कि पिछले 10 हफ्तों से इजराइल ने गाजा में किसी भी तरह की मानवीय मदद जाने से रोक दिया है। उन्होंने इसे एक भयावह काम बताया और कहा कि अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र कार्रवाई करे ताकि नरसंहार रोका जा सके। उन्होंने कहा, 'कल्पना कीजिए कि हम अपनी अगली पीढ़ियों को क्या जवाब देंगे जब वे हमसे पूछेंगी कि हमने 21वीं सदी के इस अत्याचार को रोकने के लिए क्या किया?

टॉम फ्लेचर के बयान पर इजराइल के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने जवाब देते हुए कहा कि वे किसी भी ऐसे मानवीय सिस्टम को स्वीकार नहीं करेंगे जो हमास जैसे आतंकी संगठन को फायदा पहुंचाए। इजराइल का कहना है कि हमास ने उनके नागरिकों की हत्या की है और वे ऐसा कोई इंतजाम नहीं चाहते जिससे वह फिर से ताकतवर हो सके।

संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के गाजा प्रमुख, एंत्वान रेनेर, ने कहा कि गाजा की एक-चौथाई आबादी अकाल की स्थिति में पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि गाजा के अंदर उनके गोदाम खाली हैं, और पहले जहां वे 10 लाख लोगों को खाना दे रहे थे, अब सिर्फ 2.5 लाख लोगों तक ही खाना पहुंच पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी, 'बहुत जल्द हम उस स्थिति पर पहुँच जाएंगे जहां लोगों को एक समय का खाना भी नहीं मिल पाएगा। हमें अभी कार्रवाई करनी होगी।

नई अमेरिकी योजना पर उठे सवाल

एक नई योजना सामने आई है जिसे अमेरिका समर्थित गाजा मानवीय फाउंडेशन की तरफ से तैयार किया गया है। यह इजराइल की बनाई योजना जैसी है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और कई सहायता संगठनों ने इसका विरोध किया है। फ्लेचर ने इसे एक दिखावटी नाटक बताया और कहा कि यह सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है ताकि और ज्यादा हिंसा और विस्थापन हो सके। जब अमेरिका से पूछा गया कि क्या वह गाजा में मदद भेजने के समर्थन में है, तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मदद हमास के हाथ न लगे, बल्कि उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें वास्तव में जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हम रचनात्मक समाधानों का समर्थन करते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि मदद जरूरतमंदों तक पहुंचे।

Created On :   14 May 2025 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story