भुखमरी की कगार पर गाजा -चेतावनी: गाजा में मानवीय मदद रोकने पर संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल को लगाई लताड़

- गाजा में 10 हफ्तों से बंद है मानवीय मदद
- इजराइल ने सभी आरोपों से किया इनकार
- गाजा की एक-चौथाई आबादी अकाल की स्थिति में- डब्ल्यूएफपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा में मानवीय मदद रोकने को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने इजराइल को फटकार लगाई है। संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय अधिकारी टॉम फ्लेचर ने मंगलवार को इजराइल पर गाजा में फिलिस्तीनियों को अमानवीय हालात में जीने को मजबूर करने का आरोप लगाया। इजराइल जानबूझकर और बिना शर्म के मानवीय मदद रोक रहा है, जिससे गाजा में अकाल जैसी स्थिति बन गई है।
खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों की चेतावनी, गाजा में निश्चित रूप से फैल जाएगा अकाल
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों ने एक दिन पहले कहा कि अगर इजराइल ने अपनी नाकाबंदी और सैन्य कार्रवाई बंद नहीं की, तो गाजा में निश्चित रूप से अकाल फैल जाएगा। उनके अनुसार करीब 5 लाख लोग भयंकर भुखमरी की स्थिति में हैं और 10 लाख अन्य बमुश्किल भोजन जुटा पा रहे हैं। वहीं, जनवरी 2024 में, अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने आदेश दिया था कि इजराइल गाजा में नरसंहार और तबाही रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए। लेकिन हालात अब और भी खराब हो गए हैं।
सुरक्षा परिषद को जानकारी देते हुए टॉम फ्लेचर ने कहा कि पिछले 10 हफ्तों से इजराइल ने गाजा में किसी भी तरह की मानवीय मदद पर रोक लगा दी है। उन्होंने इसे एक भयावह काम बताया और कहा कि अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र कार्रवाई करे ताकि नरसंहार रोका जा सके। कल्पना कीजिए कि हम अपनी अगली पीढ़ियों को क्या जवाब देंगे जब वे हमसे पूछेंगी कि हमने 21वीं सदी के इस अत्याचार को रोकने के लिए क्या किया?
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के गाजा प्रमुख, एंत्वान रेनेर ने कहा कि गाजा की एक-चौथाई आबादी अकाल की स्थिति में पहुंच चुकी है। गाजा के अंदर गोदाम खाली हैं, और पहले जहां वे 10 लाख लोगों को खाना दे रहे थे, अब सिर्फ 2.5 लाख लोगों तक ही खाना दे पार रहे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 'बहुत जल्द हम उस स्थिति पर पहुँच जाएंगे जहां लोगों को एक समय का खाना भी नसीब नहीं हो पाएगा। हमें अभी कार्रवाई करनी होगी।
टॉम फ्लेचर के बयान पर इजराइल के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे किसी भी ऐसे मानवीय सिस्टम को असेप्ट नहीं करेंगे जो हमास जैसे आतंकी संगठन को कोई लाभ पहुंचाए। इजराइल का कहना है कि हमास ने उनके नागरिकों की हत्या की है और वे ऐसा कोई इंतजाम नहीं चाहते जिससे वह फिर से पॉवरफुल हो सके।
Created On :   14 May 2025 10:12 AM IST