आज का दिन कयामत का!: "मंगा कॉमिक बुक" की भविष्यवाणी से लोगों में दहशत का माहौल, सभी फ्लाइट कैंसिल, सोने भी डर रहे हैं जापानी!

- जापान में भयानक भूकंप की चेतावनी
- स्थानिय लोगों ने दी ये जानकारी
- मंगा कॉमिल बुक का ये मैसेज सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान में पिछले 15 दिनों से डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच एक "मंगा कॉमिक बुक" की रिपोर्ट आने से लोगों में दहशत बनी हुई है। उसकी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच जुलाई यानी शनिवार को कयामत का दिन होने वाला है। ये भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है। इससे कारण से सभी प्लाइट कैंसिल कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दो सप्ताह में एक हजार से अधिक भूकंप के मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच मंगा काॉमिक बुक में कहा गया है कि 5 जुलाई को जापान में कोई बड़ी आपदा आने वाली है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसे एक अफवाह बताया जा रहा है, लेकिन फिर भी दुनियाभर के लोगों में डर बना हुआ है और अपनी एयर यात्रा को कैंसिल कर रहे है। जिसके बाद सभी प्लाइट निरस्त की गई।
अधिकारियों ने इस अफवाह पर क्या कहा?
जापान में रहने वाले नागरिकों में इस विषय को लेकर चिंता बनी हुई हैं। हालांकि, अभी तक भूकंप से जुड़ी जापानी एजेंसियों के अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले 15 दिनों से लगातार भूकंप की घटनाएं सामने आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं, बीबीसी ने जब स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया, “सोने में भी डर लगता है। ऐसा लगता है जैसे हर वक्त धरती हिल रही है।”
भूकंप से टोकारा द्वीप समूह पर अधिक प्रभाव
एक हजार भूकंप मामलो में सबसे अधिक घटनाएं टोकरा द्वीप समूह पर देखने को मिला है, जहां पर 700 से अधिक लोग निवास करते हैं। यहां की चिकित्सा प्रणाली बेहद की चिंताजनक है क्योंकि द्वीप समूह पर अस्पताल और इमरजेंसी सेवाएं पर्याप्त नहीं है।
JAPAN ROCKED BY QUAKE - JUST 48 HOURS BEFORE VIRAL MANGA DOOMSDAY DATEA 5.5 earthquake just struck off Japan's Tokara Islands, triggering an evacuation order for all residents.No tsunami warning has been issued. No major damage reported. But the internet is not staying… https://t.co/XAY9LhPla2 pic.twitter.com/0XCU5ZtL0J
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) July 3, 2025
टोकारा द्वीप के लोगों ने बताया कि भूकंप आने से पहले समुद्र से उन्हें एक भयानक आवाज सुनाई देते ही। इन गर्जनाओं को लोगों ने भयावह और रहस्यमयी बताया है।
मंगा कॉमिक पहले भी कर चुका है भविष्यवाणी
5 जुलाई की भविष्यवाणी को लेकर स्थानिय लोगों और टूरिस्ट में डर का माहौल बना हुआ है, लेकिन इस प्रकार के पूर्वानुमान मंगा कॉमिक सटीक तरीके से कर चुका है। साल 2011 में जब जापान में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके कारण भयानक सुनामी आई थी, जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिसका जिक्र मंगा ने 1999 की एक रिपोर्ट में किया था। लेकिन वहां के लोग इसे समझ नहीं पाए थे।
Created On :   5 July 2025 4:08 PM IST