All-Party Delegation: पाकिस्तान के बारे में दुनिया को क्या पता होना जरूरी? JDU नेता नीरज कुमार ने दिया बड़ा बयान

- ऑल पार्टी डेलिगेशन पर जेडीयू नेता का बड़ा बयान
- पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
- नीरज कुमार ने की भारतीय सेना की तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाए जाने के बाद लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस कड़ी में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सबसे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा की। फिर भारतीय सेना की कामयाबी की सराहना की। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बारे में क्या पता चलना जरूरी है?
जेडीयू नेता की प्रतिक्रिया
JDU नेता नीरज कुमार ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी, दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया। हमारी सेना ने चंद मिनटों में आतंकी किलों को ध्वस्त कर दिया। यह संदेश दुनिया को देना जरूरी है। भारत एक शांतिप्रिय देश है। यह जरूरी है कि दुनिया को पता चले कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद किस तरह से अपने पड़ोसी देश के जीवन को परेशान कर रहा है, यह दुनिया को बताना जरूरी है।
लिस्ट में नहीं था शशि थरूर का नाम
आपको बता दें कि, कांग्रेस की ओर से दिए गए सांसदों की लिस्ट में शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था। लेकिन, फिर भी उन्हें भारत सरकार की ओर से मौका मिला है। जिस पर अब थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- भारत सरकार ने मुझे पांच बड़े देशों में हाल की घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को कहा है, इसके लिए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब बात देश के हित की हो और मेरी जरूरत हो तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।
Created On :   18 May 2025 10:48 AM IST