बिहार विधानसभा चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान! RJD से JMM ने इतने सीटों की रखी मांग, क्या तेजस्वी यादव की बढ़ेगी मुश्किलें?

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान! RJD से JMM ने इतने सीटों की रखी मांग, क्या तेजस्वी यादव की बढ़ेगी मुश्किलें?
  • बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज
  • महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर खींचतान
  • जानें RJD से JMM ने कितने सीटों की रखी मांग

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। ऐसे में सियासी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान भी देखने को मिल रही है। इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, जेएमएम ने आरजेडी को 12 सीटों की लिस्ट दी है। माना जा रहा है कि बिहार में जेएमएम 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है। आजेडी से जेएमए ने तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई सीट की मांग की है।

आरजेडी और जेएमएम में सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी

हालांकि, सूत्रों की मानें तो, आरजेडी जेएमए को 2 से ज्यादा सीट देने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। जबकि, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान JMM ने राजद को 7 सीटे ऑफर की थी। ऐसे में जेएमएम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 सीटों की मांग कर रही है। दरअसल, ये सारी सीटें झारखंड की सीमा से सटी है।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक, जेएमएम के अलावा भाकपा खेमे से महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर तनातनी जारी है। भाकपा ने आरजेडी के 19 सीटों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जबकि, भाकपा आरजेडी से 19 सीटों की मांग कर रही है। इन सीटों की लिस्ट तेजस्वी यादव को दी गई थी। बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसमें से भाकपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की प्रक्रिया शुरू

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। इस फेज की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। जबकि, दूसरे फेज में 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। बता दें, पहले फेज में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिलों में वोटिंग होनी है। जबकि, पहले फेज के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

Created On :   10 Oct 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story