जस्टिस यशवंत वर्मा मामला: जस्टिस यशवंत वर्मा के कैश कांड में लगातार हो रहे खुलासे, सफाईकर्मी ने दी घर के बाहर पड़े हुए जले नोटों की जानकारी

- जस्टिस यशवंत केस में हुआ नया खुलासा
- बंगले के बाहर मिले फटे हुए नोट
- सफाईकर्मी ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के बंगले से कैश मिले थे। जिसके बाद से ही उनकी जांच के लिए भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने तीन सदस्यों की समिति का गठन किया है। इस दौरान ही जस्टिस वर्मा के घर के बाहर सफाई करने वाली टीम पहुंची थी जिसके बाद ही उनके घर के बाहर से ही जले हुए 500 के नोट मिले हैं।
जस्टिस वर्मा के घर के बाहर मिला जला नोट
एनडीएमसी की टीम आज जस्टिस वर्मा के घर सफाई करने के लिए पहुंची थी और उसी दौरान उनको जले हुए नोट मिले हैं। सफाई कर्मचारी सुरेंदर ने बताया है कि वो यहां कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के साथ काम करते हैं और उनको बीते हुए चार पांच दिन पहले यहां से 500 के जले हुए नोट मिले थे। उनका कहना है कि, 'आज भी हमें जले हुए 500 के नोट मिले हैं।'
दूसरे साथी का क्या है कहना?
दूसरे कर्मचारी इंद्रजीत का कहना है कि, हम इसी सर्किल में काम करते हैं। हम सड़कों से कूड़ा इकट्ठा किया करते हैं। हमने चार-पांच दिन पहले ही यहां सफाई करके कूड़ा इकट्ठा किया था। उस दौरान ही हमें 500 रुपए का जला नोट मिला था। हमें उस दिन ही ये नोट मिले थे। अब हमें 1-2 टुकड़े भी मिले हैं। हमें ये बिल्कुल नहीं पता है कि आग कहां लगी है हम बस कूड़ा उठाते हैं।
जस्टिस वर्मा का हाई कोर्ट में ट्रांसफर
दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवासीय बंगले में आग लगने से एक बड़ा खुलासा हुआ था जिसमें उनके घर से भारी मात्रा में नकद पैसे बरामद हुए थे। इस घटना से ही न्यायिक गलियारों में हलचल मच गई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने तुरंत सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक बुलाई और जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर हाईकोर्ट में करने का फैसला लिया था।
Created On :   23 March 2025 5:24 PM IST













