केदारनाथ धाम 2023: मौसम विभाग ने 26 मई तक बारिश का अलर्ट किया जारी, डीएम ने की श्रद्धालुओं से अपील

केदारनाथ धाम 2023: मौसम विभाग ने 26 मई तक बारिश का अलर्ट किया जारी, डीएम ने की श्रद्धालुओं से अपील
Kedarnath Dham 2023: Meteorological Department issues rain alert till May 26, DM appeals to devotees.
डिजिटल डेस्क, रुद्रप्रयाग। मानसून आने में अभी समय है, मगर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पल-पल मौसम बदल रहा है। सुबह धूप खिलती है तो दोपहर होते-होते बारिश होने लगती है। बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। मौसम खराब होने के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। मौसम विभाग ने 26 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी सच साबित हो रही है। दोपहर बाद ओलावृष्टि के साथ ही बारिश हो रही है। इस बारिश का असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है। मौसम खराब होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित रोका जा रहा है। मौसम साफ होने पर ही यात्रियों को केदारनाथ भेजा जा रहा है।

साथ ही इस बार प्रशासन भी यात्रियों के साथ कोई रिश्क नहीं लेना चाहता है। प्रशासन की ओर से लगातार मौसम सही होने पर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। वहीं केदारनाथ यात्रा में अब तक 4 लाख 75 हजार तीर्थयात्रियों ने बाबा के दर्शन कर लिए हैं। मौसम खराब होने के बावजूद इन दिनों हर दिन 22 से 24 हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

वहीं रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक बारिश को लेकर हाई अलर्ट है। ऐसे में यात्री मौसम को देखते ही यात्रा करें। जो गाइड लाइन यात्रियों को दी जा रही है, उसका पालन करें। साथ ही अपने को ठंड से बचाने वाली आवश्यक सामग्री साथ लेकर चलें। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यात्रा पड़ावों में एहतियात बरतने को कहा गया है। एसडीआरएफ, पुलिस, यात्रा मैनेजमेंट, डीडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ के जवान यात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे हैं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2023 10:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story