Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू, 'जैश-ए-मोहम्मद' के आतंकी छिपे होने की संभावना

- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़
- सुरक्षाबलों को जैश के आतंकी छिपे होने की मिली थी सूचना
- सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के डाचन इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के इलाके में छिपे होने की संभावना है।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिक जानकारी का इंतजार है। इससे पहले 26 जून यानी 24 दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बसंतगढ़ इलाके में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया था।
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकवादी फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए श्रीनगर और पुलवामा समेत अन्य जिलों से संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इस सभी पर आतंकिवादी गतिविधियों के समन्वय, वित्तपोषण और उन्हें अंजाम देने का आरोप है।
जांच में सामने आया है कि ये सभी संदिग्ध एक विशेष मैसेजिंग एप्लिकेशन के माध्यम से एक दूसरे के साथ लगातार संपर्क में बने हुए थे। इसके इस एप्लिकेशन का यूज आतंकी संगठनों द्वारा रिक्रूटमेंट, फंडिंग और हमलों के समन्वय के लिए किया जा रहा था। यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अब्दुल्ला गाजी द्वारा संचालित किया जा रहा था। गाजी लश्कर और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकियों से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
Created On :   20 July 2025 5:57 PM IST