Jammu Kashmir Encounter: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • 2 दहशतगर्द ढेर
  • सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कमयाबी मिली है। गुरुवार (22 मई) को मुठभड़े के दौरान 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभड़े जारी है। आज सुबह जानकारी सामने आई थी कि सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ के जगल में 3 से 4 आतंकियों को हर तरफ से घेर लिया था। मौके पर फायरिंग की भी खबर सामने आई थी। यह कार्रवाई संयुक्त अभियान के दौरान की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षाबल सुपर एक्टिव मोड में हैं। जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जा सके।

भारतीय सेना ने दी जानकारी

भारतीय सेना से आज सुबह जानकारी दी कि जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क हुआ। अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है। साथ ही, आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए ऑपरेशन जारी है।

आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रण लिया है। 7 मई को लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। मारे गए लोग बड़े आतंकी संगठन के बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबल दहशतगर्दों को खोजे में जुटे हुए हैं। मालूम हो कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई। पड़ोसी मुल्क में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। इसके तहत पाक और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना की इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके ऑपरेशन के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि आतंकियों को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।

Created On :   22 May 2025 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story