Kolkata Law College Case: TMC गैंगरेप मामले को लेकर नहीं है गंभीर? केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा

TMC गैंगरेप मामले को लेकर नहीं है गंभीर? केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा
  • ममका बनर्जी पर निशाना
  • केद्रीय मंत्री ने टीएमसी को लपेटा
  • कहा- टीएमसी के लिए यह छोटा मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में विपक्ष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना लगाय है। उन्होंने कहा कि टीएमसी एक कॉलेज कैंपस को सुरक्षित रख पने में असफल हो रही है। उन्हों यह कहा कि, सीएम ने खुद कहा कि यह एक छोटा मामला है। मजूमदार का कहना है कि टीएमसी की सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है।

'इस मामले को लेकर टीएमसी गंभीर नहीं'

कोलकाता में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि आप (TMC) एक कॉलेज कैंपस को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं। अगर कॉलेज कैंपस में एक छात्रा के साथ बलात्कार होता है तो आपकी शिक्षा प्रणाली और कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्न उठता है। ममता बनर्जी स्वयं कह चुकी हैं कि यह एक छोटी घटना है। मुझे लगता है कि इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार गंभीर नहीं है।

कानून-व्यवस्था पर सवाल

बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने इस मामले पर सीएम को घेरा था। उन्होंने कहा था कि कोलकाता लॉ कॉलेज कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर कहा कि वहां (पश्चिम बंगाल में) कानून और व्यवस्था का पूर्ण अभाव। पुलिस जैसी कोई संस्था ही नहीं है। तृणमूल पुलिस बन चुकी है और पुलिस ही तृणमूल बन जाती है। जितने भी अपराधी और असामाजिक तत्व हैं वे सोच रहे हैं कि यह (TMC) सरकार उनकी सरकार है। तृणमूल कांग्रेस की फिलॉसफी है कि 'जो जीता वही सिकंदर'। उन्हें केवल मतदान केंद्र पर बहुमत चाहिए। अगर कोई भी नेता लोगों को डराकर-धमकाकर तृणमूल के लिए बहुमत ला सकता है तो उसे पुरस्कृत किया जाता है। सारे पश्चिम बंगाल में डर का माहौल है। जो लोग आज TMC के कैबिनेट मंत्री हैं वे किसी जमाने में कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता हुआ करते थे। वहां सारे कॉलेज परिसर, विश्वविद्यालय परिसर, महिला छात्रावास असुरक्षित हैं। वहां पुलिस हमेशा सबूत मिटाने के काम में लगी रहती है। पुलिस का काम है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बचाना।

Created On :   2 July 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story