पाक की नापाक हरकत: LoC पर पाकिस्तान की लगातार फायरिंग जारी, भारतीय सेना से मिला मुंह तोड़ जवाब, एयरस्ट्राइक के बाद बौखलाया पड़ोसी मुल्क

- पाक ने फिर की नापाक हरकत
- अब कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर में फायरिंग
- मिला करारा जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना से करारा जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में पकिस्तानी सेना ने एलओसी पर बुधवार को फायरिंग की जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इसके बाद भी 7-8 मई की रात पाक की सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से गोलीबारी की। यह फायरिंग बिना उकसावे के की गई। हालांकि भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। आपको बता दें कि, पड़ोसी मुल्क की सेना 24 अप्रैल से हर रात एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है और इंडियन आर्मी ने भी हर बार करारा जवाब दिया है।
During the night of May 7-8, Pakistan Army posts resorted to unprovoked fire using small arms and artillery guns across the LoC in areas opposite Kupwara, Baramulla, Uri and Akhnoor areas in J&K. Indian Army responded proportionately: Indian Army pic.twitter.com/CAM2YXDXui
— ANI (@ANI) May 8, 2025
15 लोगों की मौत
भारत की एयरट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एलओसी से सटे पूंछ और तंगधार क्षेत्रों में स्थानीय लोगों पर गोलियां चलाईं। जानकारी के मुताबिक, 4 बच्चों सहित 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
भारत का बदला
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Created On :   8 May 2025 9:00 AM IST