हैदराबाद आग हादसा: चारमिनार के पास स्थित गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत और दर्जनों घायल, वजह आई सामने

चारमिनार के पास स्थित गुलजार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत और दर्जनों घायल, वजह आई सामने
  • हैदराबाद में चारमिनार के पास लगी भीषण आग
  • 17 लोगों की मौत, 16 से ज्यादा लोग घायल
  • शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में स्थित चारमिनार के पास बसे गुलजार हाउस में रविवार को भीषण आग लग गई थी। उस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 8 बच्चे शामिल थे। लोगों से पूछताछ जारी थी, जिसमें आग का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा था। मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। एक हॉस्पिटल के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि, 17 लोग लाए गए थे जो कि मृत अवस्था में थे।

क्या था कारण?

परिवहन और हैदराबाद जिले के प्रभारी मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने बातचीत के दौरान बताया कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर लिया है और बताया है कि आग में 17 लोग झुल गए हैं, जिनको अलग-अलग हॉस्पिटल्स में एडमिट करवाया गया है। ऐसा सुनने को मिल रहा है कि, अधिकांश लोगों की मौत हुई है। जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। हम आग दुर्घटना की जांच करने के आदेश देंगे और इसमें कोई साजिश नहीं है। उस बिल्डिंग में करीब 4 परिवार रहते थे जो कि एक दूसरे के संबंधि थे और वो पूरा ही परिवार मृत अवस्था में है।

कितने लोगों को करवाया गया एडमिट?

आग ग्रसित क्षेत्र पर मौजूद एआईएमआईएम के एक विधायक से बातचीत के दौरान पता चला कि, शुरुआत की रिपोर्टों के मुताबिक करीब 20 लोगों को भर्ती करवाया गया है। सीएमओ की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में भी कहा गया है कि, घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाने और अच्छे से इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   18 May 2025 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story