मौसम अपडेट: दिल्ली में फिर से लिया मौसम ने करवट, यूपी-बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

दिल्ली में फिर से लिया मौसम ने करवट, यूपी-बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजयादशमी के बाद से ही देश में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को राजधानी दिल्ली में बदला हुआ मौसम नजर आएगा। आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया है और कहा है कि आज तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने वाली हैं। इसके बाद दिल्ली में उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाएगी। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में भी बदला हुआ मौसम नजर आ रहा है। यूपी-बिहार में बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि देश का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, कई दिनों से लोग भारी गर्मी और उमस से परेशान थे लेकिन अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, तेज हवाएं भी चलेंगी।

यूपी में कैसा है मौसम?

यूपी के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। बीते दिन वाराणसी में करीब 187 मिमी बारिश दर्ज हुई है। साथ ही अन्य जिलों में भी भारी बारिश देखने को मिली है। ऐसा ही फिर से नजर आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह से बारिश का हाल देखने को मिलेगा।

पहाड़ी इलाकों में भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि, दिल्ली के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। जिसमें, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई जिले शामिल हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में वादियों के चलते बादल जम भी सकते हैं।

बिहार में हो रही भारी बारिश

बता दें, बिहार में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। साथ ही गरज और चमक भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसमें, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बेतिया, भोजपुर, वैशाली, नालंदा, गोपालगंज, मोतिहारी, किशनगंज और मधुपेरा के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।

एमपी में फिर से शुरू होगा बारिश का दौर

एमपी में फिर से भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है और आज भी पानी गिरने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज हुई थी और आज भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

Created On :   5 Oct 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story