पहलगाम के लोगों से मिलीं मुफ्ती: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पहुंचीं पहलगाम, गृह मंत्री से की आतंकियों को कड़ी सजा देने की अपील

- महबूबा मुफ्ती ने की पहलगाम के लोगों से मुलाकात
- कहा- आतंकियों को मिले सख्त सजा
- पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार (5 मई) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दहशतगर्दियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि पहलगाम के लोग इस आतंकी हमले के बाद से काफी दुखी हैं। यहां के लोगों ने सामने आकर मदद करने का प्रयास किया है। उन्होंने हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती करवाया है।
गृह मंत्री से अपील
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 22 अप्रैल की घटना पहलगाम के लोगों के लिए एक सदमा थी। कश्मीरियों ने कोशिश की ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों की जान बचाने की। मेरी गृह मंंत्री (अमित शाह) से अपील है कि जिन्होंने ये दहशतगर्दी की है उनके खिलाफ आप कार्रवाई करें। जब इस समय भी पर्यटक यहां आते हैं, वह दिखाते हैं कि हम डरे नहीं है लेकिन आप लोग पर्यटन स्थल बंद किए हुए हैं। आप वहां (पर्यटक स्थलों) पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दीजिए। मैं सरकार से अपील करती हूं कि पर्यटकों को घोड़े उपलब्ध कराने वालों को वित्तीय सहायता दी जाए और होटल और टैक्सी संचालकों द्वारा लिए गए ऋण को इस वर्ष के लिए ब्याज मुक्त किया जाए।
'लोग डरे हुए हैं'
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहलगाम के लोग बहुत दुखी हैं। वे घबराए हुए हैं। वे तकलीफ में हैं क्योंकि यहां 'पकड़-धकड़' (सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ के लिए बुलाना) सबसे ज़्यादा है। हालांकि यहां के लोगों ने बढ़ चढ़कर मदद करने की कोशिश की, लोगों को अस्पताल पहुंचाया, खून किया और लोगों की जान बचाई। लेकिन सभी को ओवरग्राउंड वर्कर या आतंकवादी समझ कर उन्हें बुलाते हैं, बंद करते हैं। जब कश्मीरियों ने अपना दिल खोल दिया है, तो देश के लोगों को भी भरोसा करना चाहिए। पुलिस या सेना की 'पकड़-धकड़' बंद होनी चाहिए।
Created On :   5 May 2025 5:43 PM IST