गृह मंत्रालय में बैठक: सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से पहले दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग जारी, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से पहले दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग जारी, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बात जंग तक पहुंच गई है। पाकिस्तान की लगातार दी जा रही धमकियों के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित होगी। बुधवार (7 मई) को इसका आयोजन देश के 244 जिलों में होगा। इसी को लेकर मंगलवार (6 मई) को गृह मंत्रायल में हाईलेवल मीटिंग जारी है। इस बैठक में सायरन,ब्लैकआउट और नागरिक प्रशिक्षण पर चर्चा होने की खबर है।

कौन-कौन था बैठक में शामिल?

मीटिंग में राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस चीफ समेत कई हाई रैंक ऑफिसर मौजूद थे।

कितनी कैटेगरी में बांटे गए सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स?

244 जिलों को संवेदनशीलता के आधार पर तीन कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी 1 सबसे ज्यादा संवदनशील जिलों की है। वहीं, कैटेगरी 3 में सबसे कम संवेदनशील जिले हैं।






कल बजेगा सायरन

मॉक ड्रिल युद्ध की स्थिति में किया जाता है। इस दौरान कई बातों पर ध्यान दिया जाता है। मॉक ड्रिल के दौरान लोगों के लिए हवाई हमले के अलर्ट के वक्त का सायरन बजाकर अभ्यास किया जाता है। हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। हालांकि, मॉक ड्रिल के दौरान ये बड़ा लेवल पर नहीं किया जाता है।

एलओसी पर फायरिंग

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीती 12 रातों से पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फायरिंग कर रही है। पाक की ओर से 5 मई की रात और 6 मई की सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया गया। वहीं, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना अधिकारी के मुताबिक, बिना उकसावे की फायरिंग में अब तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

Created On :   6 May 2025 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story