Monsoon Prediction: जून से सितंबर तक 106 फीसदी बारिश होने की संभावना, आईएमडी ने जारी किया नया अनुमान, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

- इस साल सामान्य से 106 फीसदी ज्यादा होगी बारिश
- जून के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना
- पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु में सामान्य से कम होगी बारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इस बार मानसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक जून से सितंबर महीने तक 106 फीसदी बारिश हो सकती है। विभाग ने अप्रैल माह में इसकी संभावना 105 प्रतिशत जताई थी।
मौसम विभाग (IMD) ने बताया, 'देश में जून के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है, जो 108% हो सकती है।' मतलब इस दौरान 87 सेमी से ज्यादा बारिश का अनुमान है। इसे लॉन्ग पीरियड एवरेज यानी LPA कहा जाता है।
भीगेगें ये राज्य सबसे ज्यादा
आईएमडी ने बताया कि इस मानसून सीजन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आस-पास के क्षेत्रों में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आस-पास के क्षेत्रों में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, केरल और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।
देश में कई जगहों पर हो रही तेज बारिश
केरल में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। हर साल केरल में मानसून की एंट्री 1 जून तक होती है लेकिन इस बार यह 24 मई को ही आ गया। इसके बाद से लगातार देश के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बारिश-लैंडस्लाइड के चलते कई घर ढह गए, वहीं सैंकड़ों क्षतिग्रस्त हुए हैं। ट्रेनें देरी से चल रही हैं। निचले इलाके जलमग्न हैं।
Created On :   28 May 2025 1:16 AM IST