मौसम अपडेट: दो दिनों तक एमपी में भारी बारिश के आसार, कई जिलों में येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके जिलों का मौसम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर के अलग-अलग स्थानों पर वेदर सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते 5 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश का मौसम बदला हुआ नजर आ सकता है। इस दौरान ही प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा। वहीं, आने वाले एक दो दिनों तक कई संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसमें इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग शामिल हैं।
एमपी में आज का मौसम कैसा रहेगा?
आज के मौसम के बारे में जानें तो, आज (2 अक्टूबर) को सागर, रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, देवास, मंडला, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना और भोपाल जैसे कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कितने जिलों से मानसून ने लिया अलविदा?
बता दें, अब तक प्रदेश के करीब 12 जिलों से मानसून ने अलविदा ले लिया है। जिसमें उज्जैन, राजगढ़, अशोकनगर, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। अब तक अन्य जिलों से मानसून ने विदाई नहीं ली है इसलिए ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
अब तक कितनी हुई बारिश?
मध्य प्रदेश में अब तक औसत के हिसाब से 21 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 17 प्रतिशत और पश्चिमी प्रदेश में 25 प्रतिशत से भी ज्यादा वर्षा हुई है।
Created On :   2 Oct 2025 12:40 PM IST