MP News: भोपाल में सेन्ट्रल विस्टा निर्माण के लिए टूटेंगे डीआईसी, नापतौल, सरकारी प्रेस और आबकारी गोदाम

- भोपाल में सेन्ट्रल विस्टा निर्माण के लिए टूटेंगे डीआईसी, नापतौल, सरकारी प्रेस और आबकारी गोदाम
- इसका निर्णय मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया
- अरेरा हिल्स स्थित झुग्गी बस्तियों का विस्थापन भी होगा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल में अरेरा हिल्स पर सतपुड़ा एवं विन्ध्यांचल भवनों के अलावा जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र (डीआईसी) नापतौल कार्यालय, गवर्मेट प्रेस एवं जिन्सी चौराहा पर स्थित आबकारी गोदाम भी तोड़े जायेंगे। इसका निर्णय मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में हुई सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है।
अरेरा हिल्स स्थित झुग्गी बस्तियों का विस्थापन भी होगा। सेन्ट्रल विस्टा के लिए ग्रीन एरिया 5.84 हैक्टेयर से बढ़ाकर 22.46 हैक्टैयर (14.04 प्रतिशत) किया जायेगा। अरेरा हिल्स के आसपास मैट्रो स्टेशन से सेंट्रल विस्टा कार्यालय संकुल तक पैदल चलने के लिये कवर्ड पाथ-वे, जिनमें टायलट, हाकर्स कार्नर आदि बनाये जायेंगे तथा मौजूदा सडक़ों का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण प्रस्तावित है। सतपुड़ा एवं विन्ध्यांचल भवनों का निर्मित क्षेत्रफल 76 हजार 500 वर्गमीटर है जिसके लगभग दोगुने निर्मित क्षेत्रफल 1 लाख 60 हजार वर्गमीटर के 12 टावरों का निर्माण वर्तमान वल्लभ भवन की वस्तुकला अनुसार प्लान किया जायेगा।
इन टावरों की छत को जोडने के लिये परगोला बनाया जायेगा एवं उनके ऊपर सोलर पैनल लगाने की योजना है। सभी निर्माण तीन साल में अलग-अलग चरणों में होंगे। प्रथम चरण में वल्लभ भवन में अधिकारियों के लिए निर्धारित पार्किंग को तोडकर पांच टावर बनाये जायेंगे। दूसरे चरण में सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवनों को तोडक़र शेष सात टावर बनाये जायेंगे। सभी टावरों में आगामी पचास साल की जरुरत अनुसार पार्किंग प्रस्तावित की गई। भोपाल में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों से उनकी जरुरत अनुसार क्षेत्रफल की जानकारी मांग ली गई है।
Created On :   21 Aug 2025 11:31 AM IST