मुंबई: गिरगांव की कोठारी हाउस बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत

1 died in fire broke out in Kothari House Building in Girgaon Mumbai
मुंबई: गिरगांव की कोठारी हाउस बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत
मुंबई: गिरगांव की कोठारी हाउस बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में गिरगांव के कोठारी हाउस बिल्डिंग में रविवार शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मी फिलहाल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग बिल्डिंग में फंसे है और कितनों को बचाया गया है।

 

 

खिड़की से अंदर घुसे दमकल कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक दक्षिण मुंबई में गिरगांव स्थित सेंट्रल सिनेमा से सटे हुई वाइएफसी जिम इमारत में रविवार शाम लगभग छह बजे आग लगी थी। ये आग ने इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड ने इसे "लेवल-3" की आग घोषित किया है। बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर खिड़की अंदर प्रवेश किया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

 

 

आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों ने बुझाई आग
आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई। आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

 

Created On :   24 Jun 2018 9:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story