मुंबई: गिरगांव की कोठारी हाउस बिल्डिंग में लगी आग, एक की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में गिरगांव के कोठारी हाउस बिल्डिंग में रविवार शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकलकर्मी फिलहाल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग बिल्डिंग में फंसे है और कितनों को बचाया गया है।
#Maharashtra: One dead in a fire that broke out at Girgaon"s Kothari House building in Mumbai. Fire has been doused now. Search operation underway. pic.twitter.com/taespJBVbl
— ANI (@ANI) June 24, 2018
खिड़की से अंदर घुसे दमकल कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक दक्षिण मुंबई में गिरगांव स्थित सेंट्रल सिनेमा से सटे हुई वाइएफसी जिम इमारत में रविवार शाम लगभग छह बजे आग लगी थी। ये आग ने इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। फायर ब्रिगेड ने इसे "लेवल-3" की आग घोषित किया है। बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर खिड़की अंदर प्रवेश किया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
#Visuals: Fire broke out at Girgaon"s Kothari House building at 1808 hours, Fire tenders have been rushed to the spot; More details awaited. pic.twitter.com/ZaEnmqIkO6
— ANI (@ANI) June 24, 2018
आधा दर्जन से ज्यादा दमकलों ने बुझाई आग
आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई। आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
Created On :   24 Jun 2018 9:08 PM IST