पन्ना रिजर्व में वाहन की चपेट में आने से 1 साल की बाघिन की मौत

1-year-old tigress died after being hit by a vehicle in Panna Reserve
पन्ना रिजर्व में वाहन की चपेट में आने से 1 साल की बाघिन की मौत
पन्ना रिजर्व में वाहन की चपेट में आने से 1 साल की बाघिन की मौत
हाईलाइट
  • पन्ना रिजर्व में वाहन की चपेट में आने से 1 साल की बाघिन की मौत

पन्ना (मध्य प्रदेश), 16 नवंबर (आईएएनएस) पन्ना नेशनल पार्क के अंदर तेज रफ्तार वाहन के पहिए के नीचे आने के कारण एक वर्षीय बाघिन की मौत हो गई।

इस घटना को लेकर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मानव विचारहीनता के शिकार पर प्रकाश डालते हुए एक वीडियो क्लिप साझा किया है।

यह दुर्घटना पन्ना-कटनी राज्य राजमार्ग पर अकोला में हुई। रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने कहा, क्षेत्र से गुजरने वाले एक अज्ञात वाहन ने एक वर्षीय बाघिन शावक की खोपड़ी को कुचल दिया।

रणदीप ने एक वाहन द्वारा शावक के कुचले जाने वाले वीडियो को साझा करते हुए ट्वीट किया, जब हम बिना किसी सोच या विचार के हर जंगल क्षेत्र में सड़क बनाने की कोशिश करते हैं तो यही होता है, मानव विचारहीनता का एक और शिकार ?

वीडियो में वन अधिकारियों को बाघिन की लाश को उठाकर एक जीप के पीछे डालते हुए दिखाया गया है।

रणदीप एक उत्साही वन्यजीव प्रेमी भी हैं।

एमएनएस/जेएनएस

Created On :   16 Nov 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story