नागपुर के कोरोना संक्रमित 10 एरिया सील -जानिए कौन-कौन से हैं हाट स्पाट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है> 144 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसमें सबसे अधिक सतरंजीपुरा व मोमिनपुरा के हैं। इन बस्तियों से सटी बस्तियों तक कोरोना फैलने लगा है । कोरोना की रोकथाम के लिए नागपुर महानगर पालिका ने कदम उठाते हुए शहर के करीब 10 परिसरों को सील कर दिया है। ये वह एरिया है जहां पर कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिले हैं इन इलाकों में दुकानें पूरी तरह बंद है और लोगों की आवाजाही पर भी पाबंदी है बहुत जरूरी होने पर ही यहां से लोग बाहर जा सकते हैं । इन परिसरों में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर का सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट माना गया सतरंजीपुरा एरिया में राज्य आरक्षित पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। मनपा ने सतरंजीपुरा ,मोमिनपुरा, संभाजी रोड, टिमकी ,इतवारी ,मस्कासाथ ,भलदारपुरा, शांति नगर, जरीपटका, संगम नगर,लक्ष्मी नगर और धरमपेठ के कुछ इलाके सील किए गए हैं इन इलाकों में 24 घंटे पुलिस के जवान तैनात हैं । इन इलाकों की गलियों में लोगों ने बांस-बल्लियां लगाकर गलियां बंद कर दिए हैं ताकि कोई यहां प्रवेश न कर सके।
Created On :   2 May 2020 2:48 PM IST