जम्मू-कश्मीर: चिनाब नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 11 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर: चिनाब नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 11 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • चेनाब नदी में गिरी यात्री बस।
  • जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा।
  • हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत।

डिजिटल डेस्क, श्री नगर। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में यात्रियों से भरी गाड़ी चिनाब नदी में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक यात्री माछैल माता के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी गाड़ी के अनियंत्रित होने से हादसा हो गया। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने जानकारी दी है कि हादसे में सिर्फ पांच वर्ष का एक बच्‍चा जिंदा बचा, जिसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी किश्‍तवाड़ से 28 किलोमीटर दूर उस समय हादसे का शिकार हुई जब यह पैडर की तरफ जा रही थी। इससे पहले सोमवार को भी किश्तवाड़ में एक मिनी बस और एक कार लैंडस्‍लाइड की चपेट में आ गई थी थी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे।

 

 

 

 

 

 

Created On :   21 Aug 2018 11:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story