जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तरसर झील क्षेत्र से 11 का रेस्क्यू, 2 लापता

11 rescued, 2 missing from Tarsar lake area in Jammu and Kashmirs Anantnag
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तरसर झील क्षेत्र से 11 का रेस्क्यू, 2 लापता
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तरसर झील क्षेत्र से 11 का रेस्क्यू, 2 लापता
हाईलाइट
  • पहलगाम से पुलिस ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू के लिए पर्वतीय झील क्षेत्र में बचाव दल भेजे गये

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के तरसर झील इलाके से बुधवार को 11 पर्यटकों को बचाया गया, जबकि दो अन्य लोग अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों को तरसर झील से बचाया गया, जहां वे फंसे हुए हैं, जबकि गांदरबल के गंगागीर इलाके के गाइड शकील अहमद और उत्तराखंड के एक गैर-स्थानीय डॉ महेश अभी भी लापता हैं। पहलगाम से पुलिस ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू के लिए पर्वतीय झील क्षेत्र में बचाव दल भेजे गये। इससे पहले रिपोटरें में कहा गया था कि एक पर्यटक गाइड के मरने की आशंका है, जबकि 11 पर्यटक और 2 अन्य गाइड झील के किनारे फंसे हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 11 पर्यटकों और तीन गाइड सहित 14 लोगों का एक समूह तरसर झील के पास दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर रहे थे। सूत्रों ने कहा कि अहमद के झील में डूबने की आशंका है।


आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Jun 2022 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story