विजग गैस लीक मामले में एलजी पॉलिमर्स के सीईओ सहित 12 गिरफ्तार

12 arrested, including CEO of LG Polymers in Vizag gas leak case
विजग गैस लीक मामले में एलजी पॉलिमर्स के सीईओ सहित 12 गिरफ्तार
विजग गैस लीक मामले में एलजी पॉलिमर्स के सीईओ सहित 12 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • विजग गैस लीक मामले में एलजी पॉलिमर्स के सीईओ सहित 12 गिरफ्तार

विशाखापत्तनम, 7 जुलाई (आईएएनएस)। पुलिस ने विजग के पास हुई स्टाइरीन गैस लीक दुर्घटना के संबंध में एलजी पॉलिमर्स के 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त आर.के. मीना ने कहा कि गिरफ्तार लोगो में कंपनी के सीईओ और दो निदेशक शामिल हैं। इस साल मई में हुई इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी।

यह गिरफ्तारी तब हुई है, जब उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति (एचपीसी) ने अपनी रपट सोमवार को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को सौंपी।

एचपीसी की जांच रपट में एलजी पालिमर्स की तरफ से कई चूंकों का जिक्र किया गया है, जिनके कारण स्टाइरीन गैस लीक हुई, और परिणामस्वरूप रसायन कारखाने के आसपास के इलाके में 12 लोगों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना सात मई को उस समय घटी थी, जब राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कारखाने को फिर से चालू किया जा रहा था।

Created On :   8 July 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story