तेलंगाना: महबूबनगर में ट्रक-ऑटो में भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, 6 घायल

By - IANS News |4 Aug 2019 10:27 PM GMT
तेलंगाना: महबूबनगर में ट्रक-ऑटो में भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, 6 घायल
हाईलाइट
- तेलंगाना के महबूबनगर में ट्रक और ऑटोरिक्शा में भिड़ंत में 12 लोगों की मौत
- 6 घायल
- दुर्घटना हैदराबाद से 100 किमी दूर महबूबनगर के कोथापल्ले गांव में हुई
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। (आईएएनएस)। तेलंगाना के महबूबनगर जिले में रविवार को एक ट्रक और ऑटो रिक्शा में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना हैदराबाद से 100 किलोमीटर दूर महबूबनगर के कोथापल्ले गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक ऑटोरिक्शा में मजदूर सवार थे। जब वे काम करके लौट रहे थे तो सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया के इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Created On :   4 Aug 2019 6:30 PM GMT
Next Story