- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 13 corporations of Bihar have not been giving annual reports for board years
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार के 13 निगम, बोर्ड वर्षो से नहीं दे रहे सालाना रिपोर्ट

हाईलाइट
- बिहार के 13 निगम, बोर्ड वर्षो से नहीं दे रहे सालाना रिपोर्ट
पटना, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में भले ही सरकार सुशासन का दावा कर रही हो, मगर हकीकत का पता इससे चल जाता है कि यहां के कम से कम 13 ऐसे बोर्ड, निगम और आयोग हैं, जिन्होंने पिछले कई वर्षो से अपना वार्षिक प्रतिवेदन (सालाना रिपोर्ट) दाखिल नहीं किया है। प्रावधानों के मुताबिक, इन आयोगों, बोर्डो और निगमों का प्रतिवर्ष वार्षिक रिपोर्ट देना अनिवार्य है।
बिहार में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई एक सूचना के बाद इसका खुलासा हुआ कि बिहार में 13 आयोगों, बोर्डो और निगमों ने अपनी विधायी रिपोर्ट कई वर्षो तक राज्य विधायिका को नहीं दी है।
एक अधिकारी बताते हैं कि वार्षिक रिपोर्ट में आयोगों, बोर्डो और निगमों को उपलब्धियों के अलावा एक वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए खर्चो का विवरण देना होता है। बिहार राज्य सूचना आयोग के प्रावधानों के अनुसार, वार्षिक रिपोर्ट दाखिल करना अनिवार्य है। विडंबना यह है कि राज्य सूचना आयोग ने भी 2015-16 के बाद अपनी वार्षिक रिपोर्ट दाखिल नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी संगठन या एजेंसी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट दाखिल करना उसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य है। ऐसे में बिहार में कथित सुशासन की स्थिति स्पष्ट दिख रही है। सूत्रों का कहना है कि यह एक वित्तीय अनियमितता के संकेत भी हो सकते हैं।
सूचना के अधिकार के तहत मिले जवाब में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकमात्र संगठन है, जिसने अपनी 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने वर्ष 2004-05 से अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है, जबकि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने 2005-06 से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।
बिहार राज्य भंडारण निगम ने 2010-2011 के बाद अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है, जबकि बिहार राज्य वित्तीय निगम ने 2013-2014 के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है।
इसके अलावे बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2007-2008 के बाद अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। प्रदूषण बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, देरी कम स्टाफ की वजह से हो सकती है। बोर्ड इसे विधानसभा समिति को समझाएगा।
बक्सर के सूचना के अधिकार से जुड़े कार्यकर्ता शिवप्रकाश राय द्वारा मांगी गई सूचना के जवाब में कहा गया है कि बिहार राज्य सूचना आयोग, बिहार राज्य बाल श्रम आयोग, बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग और बिहार विद्युत नियामक आयोग ने भी वार्षिक रिपोर्ट देने में देरी की है।
राय ने कहा कि प्रावधान है कि वित्तीय वर्ष के अंत में निगम, बोर्डो, आयोगों का सालभर का लेखा-जोखा विधानसभा पटल में रखना होता है। लेखा-जोखा नहीं देना वित्तीय अनियमितता के संकेत हैं।
इधर, बिहार विधानसभा के जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार भी मानते हैं कि 2018-19 वित्तीय वर्ष में कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है। वे कहते हैं, वर्ष 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट किसी भी आयोग या बोर्ड द्वारा अब तक विधानसभा की एस्टीमेट कमेटी विंग को नहीं सौंपी गई हैं।
इस बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी इसे गंभीर मामला बताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। इन मामलों को देखने के लिए हमारे पास एक सार्वजनिक उपक्रम समिति है। हम इसके लिए नोटिस भेजेंगे। उन्होंने इस मामले की समीक्षा करने की भी बात कही।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: PMC बैंक डिपोजिटर्स को पुलिस ने लिया हिरासत में, वित्त मंत्री के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सियासी हड़कंप: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घर पर बुलाई आपात बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: राममंदिर को लेकर अर्नगल बयानबाजी पर विहिप ने लगाई पाबंदी
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिसकर्मियों का वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस मुख्यालय के बाहर लगे जैमर (लीड-2)