ओडिशा बालासौर मामला: छात्रा की आत्मदाह पर राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, मांझी सरकार के 'सिस्टम' पर लगाए गंभीर इल्जाम

- ओडिशा के बालासौर मामले को लेकर बवाल
- कॉलेज छात्रा ने आत्मदाह कर खुद की ली जान
- घटना पर राहुल गांधी ने मांझी सरकार को ठहराया दोषी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में ओडिशा के बालासोर में एक कॉलेज छात्रा ने सीनियर प्रोफेसर से परेशान होकर खुद को आत्मदाह कर दिया था। लेकिन, इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओडिशा के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। राज्य की सत्ताधारी भाजपा सरकार पर विपक्ष जमकर हमलावर है। इस बीच घटना पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में राहुल गांधी ने छात्रा की हत्या के पीछे ओडिशा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा है कि सिस्टम ने उसकी हत्या की है। राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी तंज कसा है।
राहुल गांधी ने ओडिशा सरकार को लगाई फटकार
राहुल ने बालासोर की घटना को लेकर एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई - लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया। जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे।''
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ''हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा - और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर - देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोश बने बैठे हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए।''
ओडिश के मुख्यमंत्री ने कही ये बात
मालूम हो कि आत्मदाह करने से ठीक 10 दिन पहले छात्रा ने चेतावनी भी दी थी। वे कई यौन उत्पीड़न को लेकर शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस मामले पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   15 July 2025 4:40 PM IST