Rahul Gandhi Defamation Case: सांसद राहुल गांधी ने लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था ये बयान

- 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जानबूझकर कर दिया बयान'
- मीडिया को दिया ये बयान
- मानहानि का केस
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बयान दिया था, उसको लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिस पर मंगलवार को लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण किया था, इसके तुरंत बाद उनके वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई, जिस पर अदालत में मंजूरी दे दी गई। बता दें कि उन्होंने भारतीय सेना पर कथित तौर पर टिप्पणियां की थी, जिसके संबंध में मानहानि का केस किया गया था।
जानिए पूरा मामला
सांसद ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 16 दिसंबर 2022 को मीडिया से चर्चा की, इस दौरान उन्होंने गलवान घाटी की झड़प का जिक्र करते हुए कहा, "चीनी सैनिक हमारे सैनिकों को मार रहे हैं, लेकिन मीडिया उनसे सवाल नहीं करता।" उनके इस बयान को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के सेवानिवृत्ति डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव अपमानजनक बताया था।
रिटायर्ड डायरेक्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी, इसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर भारतीय सेना की छवि खराब करने का काम किया है। इसके तहत उन पर झूठ फैलाना और मानहानिकरण का प्रकरण दर्ज किया।
सेना ने गलवान झड़प को लेकर दिया था ये बयान
भारतीय सेना प्रमुख ने 12 दिसंबर को गलवान झड़प को लेकर बयान जारी किया था, इसमें उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा था कि चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसका जवाब भारतीय सेना मजबूती से दिया। जिसके कारण चीनी सैनिक वापस लौट गए थे। साथ ही कहा कि इस झड़प में दोनों सेनाओं को हल्की से चोटें आई हैं।
इस मामले में कब होगी अगली सुनवाई
इस मामले में याचिका दायर होने के बाद राहुल गांधी कोर्ट में पेश होकर आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद कुछ देर बाद राहुल गांधी को अदालत से जमानत मिल गई थी। अब इस मामले में अगली सुनावई फिलहाल तय नहीं की गई है।
Created On :   15 July 2025 6:11 PM IST