Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, 20 यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में, 5 की मौत, 10 अन्य गंभीर तौर पर घायल

- जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुआ टैम्पो का एक्सीडेंट
- गहरी खाई में टैंपो जाकर गिरा
- 5 लोगों की मौत और10 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को सुबह एक टेम्पो ट्रैवलर डिसबैलेंस होकर गहरी खाई में गिर गई है। उस टैम्पो ट्रैवलर में करीब 20 यात्री सवार थे, जिसमें 5 की मौके पर मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनको तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया है। राहत बचाव कार्य अभी जारी है और सभी को आराम से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है और देखा जा रहा है कि कोई भी ना फंसा हो।
घायलों को खाई से निकाला
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद लोगों को खाई से निकालकर डोडा के सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना को लेकर एक्स पर जानकारी दी है और घयलों की मदद करने के हर प्रयास को करने का विश्वास दिलाया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का क्या है कहना?
जितेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया है कि, 20-25 किलोमीटर दूर भरत गांव के पास एक निजी टेम्पो सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने ये भी कहा है कि, 'हर संभव सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और मुझे नियमित रूप से जानकारी दे रहे हैं।'
डोडा एक्सीडेंट का अपडेट देते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि, 'कुल यात्रियों की संख्या 24 है। अब तक 5 लोग हताहत हुए हैं। 19 घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है और उन्हें रेफर किया जा रहा है। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं स्थानीय जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।'
#Doda Accident Update:Total number of passangers 24.Casualties so far 5.Injured 19, out of whom 2 critical being referred out.All possible assistance being provided.I am in constant touch with the local district administration.— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 15, 2025
Created On :   15 July 2025 12:54 PM IST