Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 8 की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, 150 फीट गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 8 की मौत
  • मुवानी से बकटा जा रही थी टैक्सी
  • सोनी पुल के पास बेकाबू होकर खाई में गिरी
  • सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक टैक्सी अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक टैक्सी मुवानी से बकटा जा रही थी, तभी सोनी पुल के पास वह बेकाबू होकर खाई में गिर गई।

13 लोग थे सवार

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टैक्सी में 13 लोगों के सवार होने की बात सामने आई है। वहीं प्रशासन की टीम द्वारा टैक्सी के खाई में गिरने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पिथौरागढ़ की एसएसपी रेखा यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'गाड़ी मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। इससे गाड़ी नदी में जा गिरी। इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।'

सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख

वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।'

Created On :   15 July 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story