- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- 13 trains delayed due to fog, 500 trains canceled
मौसम की मार: कोहरे के कारण 13 ट्रेनें लेट, 500 ट्रेनों को रद्द किया गया

हाईलाइट
- कोहरे के कारण 13 ट्रेनें लेट, 500 ट्रेनों को रद्द किया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह के समय घने कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण सोमवार को दिल्ली पहुँचने वाली 13 ट्रेनें लेट रहीं वहीं 500 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई ट्रेनें 1 से 4 घण्टे तक देरी से चल रही हैं।
देश के कई क्षेत्रों में कोहरे का आलम ये है कि हर रोज कम विजिविलिटी के कारण कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है। कई इलाकों में तो विजिबिलिटी केवल 50 मीटर रह गई। उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश भी पड़ रही है। इसका प्रभाव भी ट्रेनों पर पड़ रहा है। सोमवार को दिल्ली पहुँचने वाली 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली पहुँचने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
उत्तर रेलवे के अनुसार सोमवार को घने के कारण हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, भाहलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, अम्बेडकरनगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस भाहलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सबसे अधिक अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 4 घण्टे लेट रही। प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुज्जफरपुर-आंनद विहार एक्सप्रेस, गाजीपुर-आंनद विहार एक्सप्रेस दो घण्टे की देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले सात दिन से शीतलहर जारी है इस बीच सोमवार को बारिश भी हो सकती है जिसके कारण ठंड का प्रभाव बढ़ जाएगा। आईएमडी के अनुसार 25 तारीख तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही इन राज्यों का न्यूनतम पारा भी 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है।
कोहरे के चलते रेलवे ने देशभर में 500 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है जिनमें से 24 ट्रेनों को आंशिकतौर पर रद्द किया गया है।
कुछ ट्रेनों के समय व रूट में भी बदलाव किया गया है जिनमें से 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और 9 ट्रेनों के निर्धारित समय मे बदलाव किया है। कई जगह पर बर्फबारी के करने ट्रेनें रद्द की गई हैं तो कई जगह पर ट्रेक की मरम्मत के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं।
आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
कर्नाटक पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार : निराश लिव-इन पार्टनर ने किया महिला के भाई का अपहरण
मौसम की मार: दिल्ली में छाया घना कोहरा, कड़ाके की ठंड जारी
राष्ट्रीय बालिका दिवस-2022: देशभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद
कोरोना का कहर: भारत में कोरोना के 3.06 नए मामले दर्ज, 439 की मौत