दिल्ली आ रही 15 ट्रेनें 1 घंटे 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट
- दिल्ली आ रही 15 ट्रेनें 1 घंटे 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक लेट
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। कोहरे और ठंड ने दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनों की रफ्तार आज धीमी कर दी है। ये ट्रेनें 1 घंटे 30 मिनट से लेकर 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।
मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस आज सबसे ज्यादा 6 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।
कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 3 तीन घंटे 30 मिनट, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 2 घंटे 30 मिनट, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 4 घंटे 45 मिनट, चेन्नई-नई दिल्ली जी टी एक्सप्रेस 5 घंटे 20 मिनट, डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, नई दिल्ली- जलपाईगुड़ी उदयपुर एक्सप्रेस 3 तीन घंटे 30 मिनट, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट और रक्सौल-आनन्द विहार सद्भावना एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।
Created On :   14 Jan 2020 9:30 AM IST